January 3, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

27 को चकमोह में सुनीं जाएंगी दूरसंचार और मोबाइल उपभोक्ताओं की समस्याएं

हमीरपुर 22 सितंबर। मोबाइल, दूरसंचार व प्रसारण से संबंधित आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ट्राई द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद 27 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकमोह में उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष जोगेंद्र कंवर और उपाध्यक्ष रणजीत सिंह के अलावा बीएसएनएल, भारती एयरटेल, जियो और वोडा-आइडिया जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम में दूरसंचार से संबंधित जनसमस्याएं सुनीं जाएंगी तथा इनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। जिला नियंत्रक ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।