हमीरपुर 23 सितंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के सौजन्य से पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना टौणीदेवी की ग्राम पंचायत बलोह में पोषण माह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं ग्रामीण महिलाओं को अपने खान-पान में सुधार हेतु प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम युक्त भोजन लेने की सलाह दी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या देवी ने मुख्य अतिथि और शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। पोषण अभियान के अंतर्गत रंजना शर्मा ने पोषक आहार के बारे में बताया। वित्तीय विशेषज्ञ नीतू राठौर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने सभी लोगों से आभा कार्ड बनाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लोकल व्यंजनों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व