ऊना, 25 सितम्बर – जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला ऊना के छात्र व छात्राओं ने संकुल (कला उत्सव) एवं राष्ट्रीय (जूडो) प्रतियोगिताओं में जनपद का नाम रोशन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विद्यालय के आठ जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोल्लम केरल गए थे जिनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विशेष ठाकुर (कक्षा 12वी) ने 81 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता, अभय चौहान (कक्षा 12वीं) ने 55 किलो ग्राम में सिल्वर मैडल व कशिश राणा (कक्षा 12वीं) 48 किलोग्राम, मनीष कुमार (कक्षा 12वीं) 50 किलो ग्राम, आशिफ अली (कक्षा 12वी) 45 किलोग्राम, आर्यन (कक्षा 10वी) 40 किलोग्राम, मेघा (कक्षा 11वी) ने 40 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए।उन्होंने बताया कि हिमांक संकुल (12 जनपद) स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जेएनवी कांगड़ा एवं जेएनवी बिलासपुर में किया गया जिसमें जेएनवी ऊना के छात्र व छात्राओं ने कला उत्सव के अन्तर्गत संगीत (गायन व वादन), नृत्य (शास्त्रीय व पारम्परिक), पेंटिग, मूर्तिकला एवं अभिनय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका अनीता, रतीश एवं कला शिक्षक नरोतम राम ने बताया कि नितेश कुमार (कक्षा 12वीं) ने लोक गायन में तथा सुरेश कुमार (कक्षा 10वीं) ने शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लावण्या (कक्षा 12वीं) ने शास्त्रीय नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय प्राचार्य राजसिंह व उप प्राचार्या विमल राठौर ने खेल शिक्षक संजय कुमार, खेल शिक्षिका साधना कुमारी, संगीत शिक्षिका अनीता रतीश के प्रयासों की सराहना की और पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली