ऊना, 25 सितम्बर – पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉलेरो गाड़ी की नीलामी 3 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे पुलिस लाईन झलेड़ा में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक पुलिस लाईन झलेड़ा परिसर में निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को नीलामी से पूर्व 5 हज़ार रूपये की धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि नीलामी से संबंधित अन्य शर्तें बोली आरंभ होने से पूर्व बता दी जाएंगी।
himachaltehalakanews
More Stories
गाहली और समराला में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी
भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह