ऊना, 11 अक्तूबर – बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अम्ब में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर एक खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जागरुकता रैली भी निकाली गई।शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंदर कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से बेटियों के प्रति किये जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को सशक्त शिक्षित करने बारे सबसे आह्वान किया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया व् आगे भी समाज में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए स्वास्थ्य शिक्षक राजेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के महत्व पर बात की तथा महिलाओं को समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच बनाने पर जोर दिया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा रानी अटवाल व् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राज रानी ने बेटियों के लिए कविता सुनाकर सबको जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम सुदेश नीलम व् मोनिका ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप दयाल, विजय कुमार, संख्यायिकी सहायक संदीप चौहान, पर्यवेक्षक पवन कुमार, कुलविंदर सिंह, कमलजीत, संतोष कुमारी, कुंता देवी, रंजना देवी, पूनम, सुषमा देवी, सोमा देवी व् ब्लाक कोऑर्डिनेटर मातुल उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा