ऊना, 11 अक्तूबर – नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बडूही में हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा तथा हर गांवों के सभी युवाओं तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर ब्लॉक में दो हॉस्पिटलों में नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज फ्री में किया जायेगा जैसे अन्य बीमारियों का होता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशे से सबंधित जानकारी प्राप्त चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके इलाके में नशे का सेवन या कारोबार कर रहा है तो ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर इसकी जानकारी दे सकतें है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना ध्यान खेलकूद प्रतियोगिताओं पर कंेद्रित करना चाहिए ताकि नशे जैसी गतिविधियों से बचा जा सके।इस मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रधान जगदीश ने पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों से नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के बंगाणा ब्लॉक के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत, हरोली ब्लॉक के मुख्य समन्वयक जयेंद्र हीर, समस्त पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा मंडल, आशा कार्यकर्ता, स्थानीय हाई स्कूल के हेडमास्टर व समस्त अध्यापकगण शामिल रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा