March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

राष्ट्रीय पोषण आहार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक

बिलासपुर 18 अक्तूबर,2023: राष्ट्रीय पोषण आहार कार्यक्रम के अन्तर्गत 3 से 6 वर्ष के स्कूल जाने वाले बच्चों को पूरक पोषाहार कार्यक्रम से जोड़ने के संबंध में विभाग जानकारी उपलब्ध करवाए ताकि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा सके। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा विभाग को आगामी संतुति के लिए अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक माह के आधार पर अति पोषक और कुपोषित बच्चों का विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बच्चों में हुए सुधार के संबंध में भी निरंतर जानकारी उपलब्ध करवाएं।उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इस श्रेणी में आने वाले बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिनमें शालापूर्व शिक्षा, टीकाकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, विधवा पुर्नविवाह योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना, महिला स्वंय रोजगार योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों का विवरण, आगंनबाड़ी केन्द्रों में शौचालन, बिजली और पेयजल सुविधाएं, आगंनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य, जिला बिलासपुर में 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए नउ भवनों के निर्माण बारे, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना और वन स्टाॅप सेंटर योजनाओं पर भी चर्चा की।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरीश मिश्रा ने विभाग द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण व संक्षण समिति एंव जिला आश्रम कल्याण समिति के अन्तर्गत मुख्य मंत्री सुखाश्रय योजना, बालिका सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं का भी प्रभावी कार्यान्वियन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिला के सरकारी व गैर सरकारी बाल देख रेख संस्थानों का समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है।बैठक में सभी खंण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबद्व विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।