March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधायक नीरज नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा को अपनी माता की पुण्य स्मृति पर भेंट की

चंबा: सदर विधायक नीरज नैयर ने आज अपनी माता समाज सेविका स्वर्गीय श्रीमती चंचल नैयर की पुण्य स्मृति के उपलक्ष पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल चम्बा में रोगी जन कल्याण को लेकर महत्वपूर्ण चिकित्सीय सामग्री भेंट की जिसमें पांच व्हील चेयर, चार स्टेचर , पांच ट्रॉलियां ,एक हज़ार अवश्यक इंजेक्शन,तीन हज़ार मेडिसिन किट के अलावा 10 ब्लड प्रेशर अप्रेंटिस मशीन शामिल है।विधायक नीरज नैयर ने राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में भेंट की गई महत्वपूर्ण चिकित्सीय सामग्री में विशेष पुण्य योगदान के लिए जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी नरेश राणा का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा के भवन निर्माण कार्य के लिए 174 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि जारी की है। जिससे फेज़ प्रथम का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को मध्य नजर रखते हुए वर्तमान में 7 स्त्री रोग विशेषज्ञों सहित कैंसर और टीवी रोग विशेषज्ञों को मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात किया गया है। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सों के रिक्त पड़े अन्य पदों को भरने की बात मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखने का भी आश्वासन दिया। समाजसेवी स्वर्गीय श्रीमती चंचल नैयर की पुण्य स्मृति में भेंट की गई महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री को लेकर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चंबा एस एस डोगरा और समस्त स्टाफ ने विधायक नीरज नैयर का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजीव अत्री, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।