नादौन 04 नवंबर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं एवं पुरुषों की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें कर्नाटक की टीम विजेता रही। जबकि, कजाकिस्तान ने दूसरा और उत्तराखंड-बी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड-ए ने चौथा, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान की टीम-ए तथा टीम-बी ने क्रमशः पांचवां एवं छठा स्थान प्राप्त किया। कांगड़ा जिले की यूएससी टीम सातवें और क्षेत्रीय जलक्रीड़ा केंद्र पौंग डैम की टीम आठवें स्थान पर रही।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा