March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीसी हेमराज बैरवा ने मिक्स मैराथन को दिखाई हरी झंडी

नादौन 04 नवंबर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार सुबह महिला एवं पुरुष की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर इस स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, अन्य अधिकारी, वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष डेनिलियो बरमेज, इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष शौकतपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इनके अलावा नादौन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंचकर राफ्टिंग के रोमांच का आनंद लिया।