नादौन 04 नवंबर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार सुबह महिला एवं पुरुष की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर इस स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, अन्य अधिकारी, वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष डेनिलियो बरमेज, इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष शौकतपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इनके अलावा नादौन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंचकर राफ्टिंग के रोमांच का आनंद लिया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा