March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भोरंज और नादौन में प्रस्तावित आंगनवाड़ी पदों के साक्षात्कार स्थगित

हमीरपुर 20 नवंबर। बाल विकास परियोजना नादौन और भोरंज के अंतर्गत कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों को भरने के लिए अगले माह प्रस्तावित साक्षात्कार फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। भोरंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि भोरंज में 2 दिसंबर को साक्षात्कार रखे गए थे, लेकिन अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है। उधर, नादौन के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि नादौन में 11 दिसंबर को निर्धारित किए गए साक्षात्कार भी फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के संबंध में आगामी कार्रवाई के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।