March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

आवासीय आयुक्त पांगी ने रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

पांगी,24 नवम्बर: आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने आजराजकीय महाविद्यालय पांगी में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।इस दौरान आवासीय आयुक्त ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए रोड सेफ्टी के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की यदि कहीं दुर्घटना हो जाए तो हमें तुरंत सहायता करनी चाहिए व जल्द आपातकालीन सेवा में संपर्क कर सूचना देने की बात कही।इसके उपरांत आवासीय आयुक्त ने करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाने के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी ज़रूरी जानकारियां बच्चों से साझा की और ज़रूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने अपने अनुभव भी बच्चों से साझा किए व बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।आवासीय आयुक्त ने बताया की बच्चों को भविष्य में सही फील्ड का चयन करना बहुत ज़रूरी है इस लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाएंगे।वहीं सीमा सड़क संगठन से मेजर अर्जुन मलिक ने बच्चों को भारतीय सेना में अपना भविष्य बनाने के लिए जरूरी जानकारी दी जिसमे उन्होंने भारतीय सेनाओं में जाने के लिए विभिन्न परीक्षाओं और ज़रूरी मापदंडो के बारे में बताया। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को भारतीय सेनाओं के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी।इस दौरान एसडीएम पांगी रमन घरसंगी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय पांगी प्रोमिला ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।