March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

दलेंई में इशांत भारद्वाज के भजनों में जमकर झूमे लोग,भावना जरयाल ने भी खूब नचाये लोग

साहो : साहो क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीड़ी के गांव दलेंई में स्थित मां भद्रकाली के मंदिर में अष्टधातु से बनी भव्य मूर्ती की स्थापना की गई । इस मूर्ति की स्थापना हिमाचली लोकगायक काकु राम ठाकुर ने अपने पैतृक गांव दलेई में स्थित मां भद्रकाली के मंदिर में की गई । दिन में हवन पूजा पाठ करने के पश्चात मूर्ति स्थापना की गई । भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें करीबन दो हजार लोगों नें प्रसाद ग्रहण किया । शाम को जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के नामी कलाकारों ने मां के चरणों में हाजरी लगाई ।इस मौके पर गायक इशांत भारद्वाज, भावना जरयाल, जितेंद्र पंकज शर्मा, सुनील शाष्त्री ,करन आर्या, लक्की ठाकुर, रज्जी ठाकुर , कुमार मनु , विक्की मांडला , मनीशा सूर्यवंशी,मधु, मुसादा गायक जग्गो राम के आलावा कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा और खूब नचाया ।वहीं इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने सर्वप्रथम मंदिर में माथा टेका उसके बाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी को बधाई भी दी ।कार्यक्रम के आयोजक काकु राम ठाकुर ने बताया कि मां दलेंई वाली के प्रति उनकी अनन्य श्रद्धा है । आज जहां भी पहुंचा हूं यह उनके ही आशिर्वाद से हूं । इसलिये हमने इस मूर्ति की स्थापना अपने पैतृक गांव में स्थित मंदिर में की है ।