March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्कूलों में नशा मुक्त ऊना अभियान को सुदृढ़ बनाने हेतू बनाई गई रणनीति – विशाल शर्मा

ऊना, 8 दिसम्बर – नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बीडीओ हाल हरोली ब्लॉक में मेंटर टीचर के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्ष एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की। समीक्षा बैठक में मेंटर टीचर से पिछले 4 माह में स्कूल लेवल पर आयोजित की गई गतिविधियों और उन गतिविधियों के क्या परिणाम सामने आए उन सब पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी मेंटर टीचर्स ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान मेंटर टीचर्स को यह भी बताया गया कि वे आने वाले समय में कौन-कौन सी गतिविधियां अपने स्कूल स्तर पर कर सकते हैं। बैठक में अध्यापकों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के जो बच्चे जंक फूड खाते थे वह इन गतिविधियों में शामिल होने के बाद जंक फूड को छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ अध्यापकों ने बताया कि हमें बच्चों के साथ बहुत ही प्यार से काम करने की आवश्यकता है। अगर हम बच्चों की मानसिक संवेदनाओं को समझने की कोशिश करेंगे तो हम नशा मुक्त ऊना अभियान का जो रिजल्ट देखना चाहते हैं उस पर हम अच्छे से कार्य कर सकेंगे। एसडीम विशाल शर्मा ने अध्यापकों से बात करते हुए कहा कि हमें स्कूली स्तर पर जो भी गतिविधियां करनी है उन गतिविधियों में सभी बच्चों को साथ में लेकर चलने की आवश्यकता है। हमें हर नई गतिविधि में सभी बच्चों को शामिल करने की आवश्यकता है। विशाल शर्मा ने कहा कि स्कूली स्तर पर जो मैगजीन निकाली जाती है हम उन मैगज़िन में अपनी अच्छी-अच्छी एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं तथा मैगज़िन का पहला पेज नशा मुक्त होना अभियान के साथ डिजाइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा की हमें समाज में सभी अच्छी बुरी गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है। नवचेतना मॉड्यूल को पढ़ा कर हम बच्चो को ओर बेहतर सोचने समझने की क्षमता दे सकते है ताकि वो अपने जीवन में बेहतर निर्णय लेकर बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सके। इस दौरान बीडीओ मुकेश ठाकुर, रजनीश शार्म, नशा मुक्त ऊना की टीम की तरफ से जयेंद्र हीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।