March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बटराण में 13 को लगेगा मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर

हमीरपुर 11 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 13 दिसंबर को ग्राम पंचायत बटराण में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया पटियाल पैलेस में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर लोगांे का चैकअप करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, चर्म रोग, सर्जरी, नेत्र रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, नाक, कान और गला रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य मेले में रक्तचाप तथा मधुमेह की जांच, मोबाइल एक्स-रे, ट्रूनॉट मशीन द्वारा बलगम की जांच, निशुल्क दवाईयां और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस दौरान आभा और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नादौन के अन्य क्षेत्रों में भी बहु-विशेषज्ञ शिविर लगाने की व्यवस्था की जा रही है।