March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

ऊना – राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा डीआरडीए हॉल ऊना में 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर एवं आबकारी, केंद्रीय प्रवर्तन क्षेत्र ऊना संयुक्त आयुक्त विनोद कश्यप ने की। स्थापना दिवस के अवसर पर विनोद कश्यप ने बताया कि राज्य के विकास में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों से राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। जिला के टॉप करदाता किए सम्मानितइस मौके पर जिला के टॉप कर दाताओं को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 53वें स्थापना दिवस पर इंडस्ट्रिल एसोसियशन जिला ऊना, प्रैस कल्ब ऊना व जिला बार एसोसियशन के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के उप आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त सहायत आयुक्त डॉ वीरेंद्र दत्त शर्मा ने विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ वीरेंद्र दत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।