March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में वो दिन योजना व अपराजिता कार्यक्रम के तहत

आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में महिला एवंबाल विकास निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा वो दिन योजना व अपराजिता कार्यक्रमके तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजनाअधिकारी हमीरपुर ने विद्यालय के कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों कोमाहवारी के समय स्वच्छता और आहार का का किस प्रकार विशेष ध्यान रखनाचाहिए इसकी जानकारी दी |एनीमिया से बचने के लिए नियमित रूप से पौष्टिक आहार का सेवन करना परमआवश्यक है साथ में उन्होंने 100 गोल्डन डेज के विषय में भी विद्यार्थियों को जानकारीदी उन्होंने बताया कि गर्भावस्था से लेकर के 2 साल तक जच्चा और बच्चा दोनों का हीबड़े ध्यानपूर्वक और सजगता के साथ पालन -पोषण यदि किया जाए तो जीवनभरबीमारियों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है साथ ही डॉ. रिया ठाकुर ने बताया की आजअंतरराष्ट्रीय स्तर इस समस्या महत्त्व दिया जा रहा है और भारतीय समाज मेंमाहवारी की समस्या से सम्बंधित कई कुरीतियां के निराकरण के लिए हमसफलतापूर्वक प्रयास कर रहे हैं |इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए व्यक्तिगतस्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में कक्षाग्यारहवीं की सानिया शर्मा ने प्रथम ,स्मृति ने द्वितीय और कक्षा बारहवीं के नवी नेतृतीय स्थान प्राप्त किया |इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने विद्यार्थियों केलिए अपना बहुमूल्य समय निकालने व महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए समस्तवक्ताओं का विद्यालय परिवार की और से का धन्यवाद ज्ञापित किया गया औरभाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के बधाई दी |