March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित

चंबा,18 दिसंबर: उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 व नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया।उपायुक्त ने अधिनियम के प्रति जनसाधारण में जानकारी और जागरूकता को लेकर को विशेष शिविरआयोजित करने को निर्देशित किया। उन्होंने इन जागरूकता शिविरों को निरंतरता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए । अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में विभिन्न थाना क्षेत्र में जुलाई 2023 से अब तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत 2 नए मामले पंजीकृत किए गए है जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है । उन्होंने बताया कि जिला में गत और जारी वित्त वर्ष में अब तक अधिनियम के अंतर्गत 5 पीडितों को 11 लाख 25 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।इस अवसर पर जिला न्यायवादी संजीव राणा , पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र चौधरी सहित अन्य समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।