November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

बिलासपुर कला मंच की बैठक उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित

उपायुक्त बिलासपुर एवं अध्यक्ष बिलासपुर कला मंच आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आज बचत भवन में पारंपरिक संस्कृति संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक भवन परिसर में पेयजल की निर्वाध आपूर्ति हेतु बोरवेल बनाने और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।सदस्य सचिव एवं जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने समिति को अवगत करवाया कि बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक भवन के अंतरंग सभागार को सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों हेतु ही आरक्षित करने का प्रावधान है जिस पर समिति ने चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया कि समिति की आय बढ़ाने हेतु अन्य संस्थाओं को भी शुल्क के आधार पर परिसर आरक्षित किया जाए क्योंकि परिसर की आय से ही कर्मचारियों का वेतन व अन्य प्रबंधन व्यवस्था की जानी है, बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर को सरकार व समिति द्वारा निर्धारित शर्तों पर अग्रिम शुल्क राशि लेकर आम जनता व संस्थानों हेतु आरक्षित किया जाए। उन्होंने बताया कि बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर बिलासपुर को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम हेतु आरक्षित करवाने हेतु आवेदनकर्ता जिला भाषा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में सम्पर्क कर सकते हैं ।