March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला में निर्माणाधीन सुरंगों में सुरक्षा मानक क्षमताओं का किया निरीक्षण

बिलासपुर 22 दिसम्बर,2023: उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के निर्देषानुसार जिला में विभिन्न सुरंगों के निर्णाण कार्यों में कर्मचारियों व श्रमिकों के उपयोग में लाए जा रहे पर्याप्त सुरक्षा मानकों की क्षमता के निरीक्षण के लिए गठित कमेटी द्वारा आज अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ0 निधि पटेल की अध्यक्षता में राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं रेल निर्माणाधीन सुरंगों निरीक्षण किया गया।सुरंग सुरक्षा मानकों के लिए गठित कमेटी ने आज कैंची मोड़ स्थित भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन एस्केप टनल रेल निर्माण के अन्तर्गत टी-11/पी2 थापना, टी-12/पी1 जाब्बल, टी-14/पी2 कल्लर, टी-15 नई सारली व टी-16 भराड़ी सुरंग का निरीक्षण किया गया।अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में निर्माणाधीन राश्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण एवं रेल विकास निगम के अन्तर्गत बनाई जा रही सुरंगों का सुरक्षा की दृश्टि से निरीक्षण किया व जांच की गई। उन्होंने कहा कि सुरंगों में श्रमिकों व कर्मचारियों की सुरक्षा मानकों की तकनीकी व गैर तकनीकी पहलूओं का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की अलग अलग आपदाएं घटित होती हैं तो निर्णाण कम्पनी द्वारा उससे निपटने के लिए की गई तैयारियों व मजदूरों के बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों की भी जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि विषेश रूप से सुरंग निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की गई तथा आपदा के दौरान आपातकालीन योजना के संबंध में भी कम्पनी प्रबंधन से चर्चा की गई। कार्य कर रहे मजदूरों को दिए सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई।उन्होंने बताया कि निरीक्षण जांच दल में विभिन्न विभागों के तकनीकी अधिकारी षामिल हैं जिन्होंने भिन्न भिन्न विभागों से सम्बन्धित तकनीकी आधारों पर सुरंग निमार्ण में सुरक्षा मानकों की जानकारी प्राप्त की। यह विभाग निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों व सुझावों की रिपोर्ट को जल्द ही समिति को सौंपेगे ताकि सुरक्षा निर्माण कम्पनियों के अधिकारियों के साथ मिलकर सषक्त सुरक्षा प्रबंधों व उपायों के साथ साथ रिपोर्ट की अनुपालना सुनिष्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपायों के प्रबंध के लिए नीति तैयार की जा सके ताकि आपदा के समय किसी प्रकार की जान मान की हानि न हो।इस समिति में जिला राजस्व अधिकारी, देवी राम सदस्य सचिव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षिव चैधरी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जल षक्ति विभाग, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, संबद्व उपमंण्डलाधिकारी, कमांडेट होमगार्ड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्य भू वैज्ञानिक, माईनिंग अधिकारी, अधीषाशी अभियंता प्रदूशण कंट्रोल बोर्ड, श्रम अधिकारी, राश्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, रेल विकास निगम के अधिकारी षामिल हैं।