Ammy Changra ने अपनी माता जी (स्वर्गीय आशा देवी जी) की याद में मनसुई के राज राजेश्वरी कॉलेज में करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट।जिसमे लगभग 16+ टीमों ने भाग लिया ।घुमारवीं की टीम विजेता रही और 🏆 के साथ 5100 रुपए की पुरस्कार राशि भी जीती।
उपविजेता इंदिरा इलेवन रही और 🏆 के साथ 2100 रुपए की पुरस्कार राशि भी जीती है। बहुत से खिलाड़ियों को बेस्ट कैच, लगातार 3 सिक्स हिट तथा हैट्रिक लेने पर भी सम्मानित किया।मौके पर मौजूद सभी लोगों ने क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाया और बहुत सारे खिलाड़ियों के खेल को खूब सराहा भी ।
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा