नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा My bharat -विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमे 15 से 29 वर्ष (12.01.24 को) आयु तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है। भाषण के लिए अधिकतम समय 7 मिनट दिया जायेगा ।जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर द्वारा बताया गया कि इस भाषण प्रतियोगिता का विषय *My bharat -विकसित भारत @2047* भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/01/24 शाम 5:00 बजे तक है। जिला स्तर पर प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा जिसमें पुरस्कार राशि , प्रथम पुरस्कार विजेता को – एक लाख, द्वितीय पुरस्कार को- पचास हजार और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार- पच्चीस हज़ार दिये जायेंगे। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा और जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा | प्रतियोगिता के दिन सभी प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं एक उसकी छाया प्रति और एक पासपोर्ट साइज का फोटो लाना आवश्यक है| अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय हमीरपुर नजदीक डी सी ऑफिस बचत भवन या nykhirmpur@gmail.com व 01972-222271, 8085456082 संपर्क कर सकते हैं|
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान