March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

  तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी, अशोक भरमौर से हमीरपुर ट्रांसफर!

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने वीरवार को तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। जगपाल सिंह को नेरवा से कसौली, जय सिंह को पूह से शिलाई, हरीश कुमार को जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, भावना वर्मा को बैजनाथ से जोगिंद्रनगर, मनमोहन जिस्टु को कसौली से शिमला, राजिंद्र सिंह को कुपवी से कंडाघाट, अमन कुमार को कंडाघाट से कुपवी, अशोक कुमार को भरमौर से हमीरपुर, राजीव रांटा को संगड़ाह से सोलन और विपन ठाकुर को श्री नयना देवी जी स्वारघाट से घनारी ट्रांसफर किया गया है।