हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने वीरवार को तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। जगपाल सिंह को नेरवा से कसौली, जय सिंह को पूह से शिलाई, हरीश कुमार को जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, भावना वर्मा को बैजनाथ से जोगिंद्रनगर, मनमोहन जिस्टु को कसौली से शिमला, राजिंद्र सिंह को कुपवी से कंडाघाट, अमन कुमार को कंडाघाट से कुपवी, अशोक कुमार को भरमौर से हमीरपुर, राजीव रांटा को संगड़ाह से सोलन और विपन ठाकुर को श्री नयना देवी जी स्वारघाट से घनारी ट्रांसफर किया गया है।
himachaltehalakanews
More Stories
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
अजय की हर महीने हो रही 50 से 60 हजार की कमाई, हुनर के साथ मेहनत रंग लाई
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली