विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू से संबंध रखते हैं राजन कुमार हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संपादक और डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन जिला हमीरपुर से कोऑर्डिनेटर श्री राजन कुमार जी ने स्पोर्ट्स में और दिव्यांगों के हित में कार्य करने के लिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन पाल जी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया विधायक श्री लखन पाल जी ने बताया कि अपनी इच्छा शक्ति वह अटल जज्बे के बल से श्री राजन कुमार ने दिव्यांगता के साथ ऊंचाइयों के नए आयामों को छुआ है जो कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है और हमें भी आप से प्रेरणा मिलती है कहां की 100% दिव्यांग होते हुए भी समाज में दिव्यांगों की आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते हैं राजन कुमार को इन की उपलब्धियों की प्रशंसा करता हूं तथा इनके सुनहरे भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं देता हूं इनके साथ वहां पर उपस्थित स्थानीय बीडीसी मेंबर विनोद धीमान जी पर्सनल सेक्टरी मनु और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
himachaltehalakanews
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब