लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी में भारी हिमपात हो रहा है। बर्फबारी के चलते घाटी में यातायात भी बंद हो गया है। ताजा बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला मार्ग पर नौ मजदूर फंस गए। बता दें की गुरुवार रात करीब 10:15 बजे एससीपी दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब नौ मजदूर भारी बर्फबारी के कारण दारचू-शिंकुला सड़क पर फंसे हुए हैं। यह मजदूर दारचा से लगभग 10 किमी की दूरी पर पल्मो में काम कर रहे थे।
इसकी जानकारी मिलने के बाद केलंग से एक बचाव दल रात के 10:30 बजे बचाव के लिए रवाना हो गया। सुबह लगभग 05:15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से दारचा लाने में कामयाब रहा। सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी