हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत उपकेंद्र अणु में 29 मार्च को 11 के.वी हीरानगर फीडर के विद्युत उपकरणों का जरूरी रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसके चलते 29 मार्च को हीरानगर, कृष्णानगर, गाँधी चौक, फारेस्ट कॉलोनी तथा इनके साथ के लगते क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी ।सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना